इस दिवाली बनाये इस मज़ेदार स्वीट्स को अभी नोट करे रेसिपी

yummyindian
2 Min Read

आज की रेसिपी है कलाकंद की जो एक तरह की प्रसिद्ध और लोकप्रिय मिठाई है हमसे इस दिवाली अपने घर पर ही बढ़ा सकते हैं क्योंकि इसे बनाने की रेसिपी मैं आपके सामने लेकर आई हूं कलाकंद बनाना बहुत ही आसान होता है इसे बनाने में कोई भी झंझट नहीं लगता है साथ ही जो तरीका मैं आपको बताने वाली हूं वह तो काफी आसान है आइए जानते हैं कलाकंद की मिठाई कैसे बनाते हैं

- Advertisement -

कलाकंद बनाने की आवश्यक सामग्री

पनीर-250 ग्राम

- Advertisement -

खोया-250 ग्राम

क्रीम- ½ कप

- Advertisement -

दूध-1/2 कप

चीनी-1 1/2 कप

इलाइची पाउडर- 1 छोटा चम्मच

पिस्ता-बादाम बारीक कटे हुए- 2 बड़ा चम्मच

1 ½ बड़ा चम्मच घी

कलाकंद बनाने की विधि

सबसे पहले पनीर और मावा को एक बड़े कटोरे में अच्छी तरीके से मसल लेंवे और आपस में मिला ले। इसके बाद इसी मिश्रण में दूध और क्रीम डालकर अच्छी तरीके से मिलाए ।अब आपको कड़ाही गर्म करके उसमें घी डालना है और उसके बाद यह मिक्सचर डालकर अच्छे तरीके से भूनना है ।जब सारी सामग्री अच्छे से भून जाए तो अब हम उसमें चीनी मिलआएंगे ।चीनी मिलाकर इस मिश्रण को सूखने तक पकाएं। इसके बाद इलायची पाउडर मिक्स करें और गैस बंद कर दें।

एक बड़ी थाली में इस मिश्रण को डालें। थाली में मिश्रण को डालने से पहले इसे घी लगाकर चिकना कर लेना चाहिए।मिश्रण को थाली में फैला दें और इसके ऊपर काजू बादाम और पिस्ता काट कर चिपका दें ।अब इस मिश्रण को ठंडा होने दें ।ठंडा होने के बाद चकोर काट ले। दोस्तो तैयार है आपकी आसानी से बन जाने वाली कलाकंद की रेसिपी इसे दिवाली के मौके पर अपने घर पर जरूर बनाएं। सभी को बहुत पसंद आएगी। अगर रेसिपी पसंद आए तो लाइक कीजिए।

 

Share This Article
Leave a comment