अक्सर हमारे बाथरूम में पानी जमने की वजह से जिद्दी दाग पड़ जाते हैं लेकिन बाथरूम साफ करना हमारी जिंदगी का एक अभिन्न अंग होता है क्योंकि अगर हम इसे साफ नहीं रखेंगे तो इसके अंदर बैक्टीरिया पनपने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है और यह हमारे पूरे घर के स्वास्थ्य पर असर डालता है क्या आपके भी घर में बाथरूम के टाइल्स ऊपर पीले दाग पड़ गए हैं आज हम कुछ ऐसे तकनीक बताने वाले हैं जिससे आप आसानी से बाथरूम पर लगे जिद्दी दागों को साफ कर सकते हैं ।
- Advertisement -
बाथरूम पर लगे जिद्दी दागों को साफ करने के उपाय
- अगर आपके पास सफेद सिरका है तो यह बाथरूम साफ करने का एक बेहतरीन ऑप्शन है 1 लीटर सिरके को 1 लीटर पानी के साथ मिक्स कर लीजिए और स्प्रे वाली बोतल में भरकर जहां-जहां पीले या भूरे दाग है स्प्रे कीजिए फिर स्क्रब से इसे स्क्रब कर लीजिए और उसके बाद साफ पानी से धो लीजिए ।आप देखेंगे कि बाथरूम एकदम साफ हो चुके हैं।
- इसके लिए अपनी नींबू का भी प्रयोग कर सकते हैं ।नींबू एसिडिक नेचर का होता है और एंटीबैक्टीरियल गुणों के कारण यह बाथरूम को आसानी से साफ कर सकता है ।एक नींबू के रस में दो चम्मच नमक मिलाकर बाथरूम की वह सतह जहां पीले दाग लगे हैं वहां लगा दीजिए और 15 मिनट के लिए छोड़ दें फिर स्क्रब की मदद से इसे रगड़ कर साफ़ कर ले
- आप इसके लिए बेकिंग सोडा का उपयोग भी कर सकते हैं बेकिंग सोडा एक बेहतरीन क्लीनर है यह टाइल्स को चमचमाने में बहुत मदद करता है एक कटोरी बेकिंग सोडा का अच्छी तरीके से घोल बना लें और इसे ब्रश की मदद से बाथरूम की टाइल्स पर लगा दीजिए आधे घंटे लगाकर छोड़ने के बाद इस स्क्रब की मदद से रगड़ कर साफ़ कर लीजिए।
आप चाहे तो बेकिंग सोडा में लिक्विड सोप भी मिला सकते हैं - आप इसके लिए साइट्रिक एसिड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके प्रयोग से बैक्टीरिया आसानी से मर जाते हैं 1 लीटर गर्म पानी में 400 ग्राम साइट्रिक एसिड मिलाए और इसे बाथरूम के टाइल्स पर लगा ले 15 से 30 मिनट के बाद बाथरूम को आसानी से स्क्रबर की मदद से साफ कर ले। यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो आर्टिकल को लाइक करें।