आपको हैरत में डाल देंगे,अमरूद की पत्त‍ियां खाने के ये फायदे

yummyindian
1 Min Read

आपको हैरत में डाल देंगे,अमरूद की पत्त‍ियां खाने के ये फायदे

- Advertisement -

त्‍वचा, बाल और स्‍वास्‍थ्‍य की देखभाल के लिए अमरूद की पत्‍तियों का रस पीना या फिर छोटी-मुलायम पत्त‍ियों को चबाना बहुत ही कारगर साबित होता है

अमरूद की पत्त‍ियां खाने के फायदे अनेक है। अमरूद के पत्ते एंटीऑक्‍सीडेंट, एंटी-बैक्‍टीरियल गुण और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुणों से भरपूर होते हैं.

- Advertisement -

अमरूद के साथ ही अमरूद की पत्त‍ियां भी बहुत गुणों वाली होती हैं।शायद ही कोई ऐसा हो जिसे अमरूद खाना पसंद न हो. स्वादिष्ट होने के साथ ही ये सेहत से भी भरपूर फल है.

1 .डायरिया होने से बचाता है अमरूद के पत्तों का सेवन

- Advertisement -

2. पाचन तंत्र को दुरुस्‍त रखने में सहायक होता है।

3. मुह के छालें ठीक करने में काफी कारगर साबित होता है।

4. वजन घटाने में बहुत सहयोग देता है अमरूद के पत्तों का सेवन।

5 .मधुमेह के रोगियों के लिए फायदेमंद होता है।

6 ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में हमारा बहुत साथ देता अमरूद

Share This Article
Leave a comment