क्या आपके आंखों के नीचे के काले घेरे पड़ गए हैं तो आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है आज के वक्त में यह समस्या सभी की है हम इसका समाधान पाने के लिए महंगे उत्पाद खरीदते हैं लेकिन क्या आपको पता है आप घर पर ही आसानी से डार्क सर्कल्स का उपाय कर सकते हैं आइए जानते हैं घर पर करने वाले इन घरेलू नुस्खों के बारे में
- Advertisement -
आंखों के नीचे हो गए हैं काले घेरे तो साफ करें इन तरीकों से
डार्क सर्कल्स को हटाने के लिए आप एलोवेरा जेल का प्रयोग कर सकते हैं एलोवेरा जेल को 2 घंटे के लिए रेफ्रिजरेटर में रखें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं आंखों की नीचे लगा कर रात भर छोड़ दें और सुबह से पानी से धो लें 10 15 दिन ऐसा करने के बाद आप देखेंगे कि आपके डार्क सर्कल्स मीट चुके हैं
- Advertisement -
दूसरे तरीके मैं आपको एक कॉटन पैड में नारियल तेल की 2-3 बूंदें डालनी होंगी और इससे आपको आंखों पर रखकर 2 से 3 घंटे के लिए छोड़ना होगा फिर गुनगुने पानी से आंखों को धो लेना होगा इससे आंखों की दाल सर्कल्स आसानी से चले जाते हैं
तीसरे तरीके में आप टमाटर और नींबू रस का पेस्ट बना लें और इसमें कॉटन बॉल डुबाए फिर इसे आंखों के नीचे लगाए और 10 मिनट तक सूख जाने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें
- Advertisement -
डार्क सर्कल हटाने में दही भी मदद करता है इसे नींबू में मिलाएं और प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं 10 मिनट लगा रहने दें फिर पानी से धो लें यह सर्कल पर काफी असर कारक होता है