बाजार से भी अच्छा टेस्टी भुट्टा का चिल्ली स्वीटकॉर्न चाट इस तरीके से बनाइये

yummyindian
2 Min Read

अब तक आपने भुट्टा का बहुत सी तरीके के रेसिपी देखि होगी जिसमे हमारे इंडियन किचेन में भुट्टो को लोग ज्यादातर उसे पका कर खाना पसंद करते है लेकिन आपको अगर हम कहे की इससे भी ज्यादा लज़ीज़ और टेस्टी भुट्टा का चिल्ली कॉर्न चाट लगती है तो आप क्या कहेंगे आप इसे खा कर एक बार जरूर कहेंगे वाह और यह साम के नास्ते के लिए भी बहुत टेस्टी और हेल्दी भी है ।

- Advertisement -

सामग्री सबसे पहले यह कॉर्न चाट बना के लिए जो आपको सामग्री चाहिए उसमे सबसे पहले आपको 1 कप स्वीटकॉर्न लेना है आप इसे सबसे ज्यादा फ्रेश ही ले ज्यादा बेहतर रहेगा इसके बाद आपको 1 चम्मच बटर लेना है फिर आपको स्वादानुसार नमक चाहिए फिर आपको  स्वादानुसार लाल मिर्च चाहिए फिर आपको स्वादानुसार चाट मसाला और  स्वादानुसार काली मिर्च और 1 चम्मच काला नमक और टेस्ट को और भी मज़ेदार बनाने के लिए आपको 1 निम्बू  चाहिए ।

यह है तरीका

- Advertisement -

इस स्वीटकॉर्न  चार को बनाने के लिए आपको सबसे पहल इस स्वीटकॉर्न को उबाल लें अच्छे से ताकि वह अच्छी से पक जाये आप इसे  उबाले अपने ही हिसाब से आप कैसा खाना चाहते है जब यह अच्छे से पक जाये तो इसे आप अब उसको पानी से निकाल कर उसे बाउल में निकाल लें इसके बाद आपको अब उसमें बटर मिक्स करें अच्छी तरह से ताकि अच्छे  से मिल जाये इसमें और उसमेकाला नमक और चाट मसाला, काली मिर्च और लाल मिर्च मिक्स करें अब इसमें इसके टेस्ट को और भी बढ़ने के लिए इसमें आप नींबू मिक्स करें और यह आपका सबसे टेस्टी रेसिपी तैयार है आप इसे बरी आसानी से परोसे गरमा गरम ।

Share This Article