अब घर पर अजवाइन का पौधा लगाना है बहुत ही आसान जानिए विधि

yummyindian
2 Min Read

हमारे घर में बहुत सारे ऐसे पौधे होते हैं जो अपने औषधीय गुणों के लिए जाने जाते हैं जैसे लेमनग्रास तुलसी पुदीना धनिया इत्यादि लेकिन इसके अलावा आज हम आप सबको अजवाइन का पौधा घर में लगाने की विधि बताएं गे यह सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है और इसकी खुशबू घर के चारों ओर फैली रहती है। अजवाइन के पत्तों को चबाने से पेट सही रहता है और शारीरिक परेशानी भी दूर होती है अजवाइन के हरे पत्तों को हम ऑरेगैनो के नाम से भी जानते हैं ।इसे पिज्जा हर्ब के नाम से भी जाना जाता है ।यह ऑरेगैनो पिज्जा के साथ-साथ बहुत सारी रेसिपीज का स्वाद बढ़ाता है

- Advertisement -

अजवाइन का पौधा कैसे लगाएं

  • इसका पौधा लगाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है बस आप एक स्वस्थ पौधा खरीदे और इसे गमले में लगाने से पहले एक कप रेत, एक कप कोकोपीट और गोबर को मिक्स कर लें गोबर की जगह पर आप चाय पत्ती को भी मिक्स कर सकते हैं और इसे गमले की मिट्टी में डाल दें इससे दोमट मिट्टी तैयार हो जाएगी और यह मिट्टी बेस्ट होगा अजवाइन के पौधों को लगाने के लिए।
  • इसके बाद आप इसमें पौधे को लगा दें और नियमित रूप से इसे धूप दिखाएं और पानी का छिड़काव करें शुरुआत में इस पौधे को आप 2 घंटे ही धूप में रखें और उसके बाद अंदर छांव में रखें।
  • बारिश के मौसम में आप अजवाइन का पौधा लगा सकते हैं क्योंकि या उपयुक्त समय होता है इस मौसम में गर्माहट और ठंडक दोनों होते हैं जो पौधे के लिए फायदेमंद है
  • अजवाइन के पौधों का ध्यान रखने के लिए अधिक खाद और कीटनाशक का प्रयोग ना करें ऐसे में पौधे खराब हो जाते हैं बस इसे अच्छी धूप दिखाइए रोजाना पानी डालिए और समय-समय पर गोबर की खाद डालते रहेंगे । तो है ना दोस्तों बहुत ही आसान उपाय घर पर अजवाइन के पौधे लगाने का।

- Advertisement -

Share This Article