अगर चाय या दूध के ऊबल के गिरने से गैस के बर्नर बंद हो गए हैं तो उन्हें इस तरीके से साफ कीजिए

yummyindian
3 Min Read

अगर चाय या दूध के ऊबल के गिरने से गैस के बर्नर बंद हो गए हैं तो उन्हें इस तरीके से साफ कीजिए ।खाना पकाते वक्त कुछ न कुछ गैस के बर्नर पर गिरता ही रहता है जिसमें ज्यादातर चाय या दूध ऊबल जाने के बाद गैस के बर्नर के ऊपर गिर जाता है।ऐसे में दूध तो बर्बाद होता ही है साथ ही साथ गैस का बर्नर भी खराब हो जाता है अगर गैस का बर्नर का छेद बंद हो जाएगा तो हम इसे आसानी से अपना खाना नहीं पका सकते हैं।इसके लिए मैं गैस के बरनर को साफ करने की बढ़िया सी ट्रिक आप लोग के सामने लेकर आई हूं इसे जरूर ट्राई करें इसे गैस के बर्नर का छेद पूरी तरीके से साफ हो जाएगा

- Advertisement -

करे बेकिंग सोडा और नींबू का प्रयोग

  • एक बड़े बावल में पानी ले और इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा और दो बड़े चम्मच नींबू का रस डालें इस मिश्रण में गैस का बर्नर डालकर रात भर इसी में पड़ा रहने दे
  • सुबह उठकर आप बर्नर साफ करने वाले ब्रश से से रगड़े साफ पानी से दो से तीन बार धो लें ऐसा करने से बर्नर पर लगी सारी गंदगी बाहर निकल जाएगी और यह फिर से पहले जैसा साफ हो जाएगा

बेकिंग सोडा और सिरका का प्रयोग

- Advertisement -

1 चमच्च बेकिंग सोडा और 1 चमच्च सिरके का घोल तैयार करें और इसे बढ़ने पर लगाएं 20 से 25 मिनट तक इसे बढ़ने पर लगा रहने दें उसके बाद बर्नर को साफ पानी से धो लें ऐसा करने से बर्नर के छेद तुरंत ही खुल जाएंगे

बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट का प्रयोग

- Advertisement -

एक चम्मच बेकिंग सोडा में एक छोटा चम्मच टूथपेस्ट मिक्स कर लें और इस मिश्रण को गैस के बर्नर पर लगा दे इसी रात भर लगा रहना छोड़ दें और इसके बाद इसे सुबह गर्म पानी से साफ करें आप चाहे तो बर्नर साफ करने वाला ब्रश भी यूज कर सकते हैं ऐसा करने से बर्नर का छेद खुल जाएगा

भिंडी मसाला की टेस्टी रेसिपी देखने के लिए क्लिक करें।

Share This Article